top of page
Final.png

Are There ELSS Index Funds for Small and Mid Cap Categories?

Swati Kumari

Updated: Jun 24, 2024

Why there is no category like ELSS index fund in Small, Mid, Large cap mutual funds.

जवाब: अगर हम सही समझ रहे हैं तो आप ये पूछ रहे हैं कि ELSS कैटेगरी में ऐसा फंड क्यों नहीं है जो सिर्फ स्मॉल, या मिड या लार्ज कैप इंडेक्स पर आधारित हो, सबका मिक्स ना हो। SEBI के mandate के हिसाब से Equity linked saving schemes should have Minimum investment of 80 % of total assets in equity & equity related instruments. तो ये फंड हाउस पर है कि वो सब कैप का मिक्स रखना चाहते हैं इस स्कीम में, या एक पर्टिकुलर कैप पर फोकस रखना चाहते हैं। कुछ वक्त पहले तक तो ELSS में पैसिव स्ट्रैटेजी फॉलो भी नहीं होती थी, और पैसिव वाले 2 फंड हैं बाज़ार में और उनमें से एक तो लार्जकैप इंडेक्स पर ही आधारित है। नाम है  - NAVI ELSS Tax Saver Nifty 50 Index,  दूसरा - Nifty Large Midcap 250 Index पर आधारित है, नाम है - Saver Nifty Large Midcap 250 Index। दोनों एकदम नए नए हैं, Zerodha वाला फंड 1 महीने पुराना है, NAVI वाला 8 महीने पुराना। हो सकता है कि आगे मिड और स्मॉल कैप पर आधारित Equity linked Saving Schemes भी आए

11 views0 comments

Comments


bottom of page