top of page
Final.png

SWP में Long Term Capital Gains Tax कैसे कैलकुलेट होता है?

  • Swati Kumari
  • May 14, 2024
  • 1 min read

Updated: Jun 24, 2024

SWP में Long Term Capital Gains Tax कैसे कैलकुलेट होता है?

जवाब: मान लें कि आपने  लंबे वक्त तक निवेश करके किसी स्कीम में 5000 यूनिट accumulate किया है, अब जब आप बेचेंगे इस 5000 यूनिट में से, मान ले कि 50 यूनिट पहले महीने में, वो 50 यूनिट will go on the basis of first in first out which means, जो सबसे पहले आपने यूनिटस खरीदी थी, वो सबसे पहले निकलेंगी। तो सबसे पहले 50 यूनिट का प्राइस कितना था, उस टाइम जब आपने खरीदा, मान लिजिए, उसका प्राइस 10 रूपये था खरीदने वक्त और आज बेचते वक्त इसकी कीमत 50 रूपये है, तो 1 यूनिट पर 40 रूपये का गेन आएगा। Every time you withdraw the amount, मतलब आप जब भी SWP करेगें, तो कितनी यूनिट्स आप निकाल रहे हैं, उन यूनिट्स का कॉस्ट कितना था, और आज का प्राइस कितना है, उसका डिफरेंस गेन होगा। गेन अगर 1 साल में 1 लाख के ऊपर है तो, 1 लाख के ऊपर के अमाउंट पर 10% लांग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगेगा।


 
 
 

Comentarios


bottom of page