"बेटी के लिए निवेश: SSY या MF बेहतर?"
मेरे पास एक सवाल आया था कि अपनी छोटी सी 5 साल की बेटी के लिए पैसे जमा करना चाहता हूं ताकि जब वो 25-26 साल की हो जाए तो उसको 50 लाख रूपए दे सकूं, क्या करना चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए या म्यूचुअल फंड में?
म्यूचुअल फंड हालांकि एक अच्छा ज़रिया है बच्चों की पढ़ाई जैसे लक्ष्य को पूरा करने के लिए, लेकिन जो लोग शेयर बाजार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और एक तरह से अश्योर्ड रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर रास्ता है। क्या है ये योजना ?
इसे 2015 में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ के तहत लांच किया गया था। इसके जरिए बेटी की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करने को आसान बनाने की कोशिश की गयी है। नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। इसमें निवेश की पहली शर्त यही है कि इसमें सिर्फ बेटी के नाम से ही एकाउंट खोला जा सकता है, वो भी तब जब कि बेटी की उम्र 10 साल से कम हो, मतलब बेटी के पैदा होने से ले कर उसके 10 साल की होने तक के बीच, कभी भी ये एकाउंट खोला जा सकता है। अब अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना या SSY डिपॉजिट खोलने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ और चीजें हैं जिन्हे आपको जानना चाहिए:
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट ओपन करने की मिनिमम रकम है 250 रुपये और अधिकतम रकम है डेढ़ लाख रुपये।
एक बच्ची के नाम पर सिर्फ एक अकाउंट ही खुलवा सकते हैं
ये अकाउंट किसी भी परिवार की सिर्फ दो बच्चियों के लिए ही खुलावाया जा सकता है
अकाउंट आप पोस्ट ऑफिस या किसी भी Authorized Bank में खुलवा सकते हैं
इस योजना का टेन्योर है 21 साल। मान ले कि आपने अपनी 5 साल की बच्ची के लिए अकाउंट खुलवाया तो जब वो 26 साल की होगी, तब उसका अकाउंट मैच्योर होगा
टेन्योर 21 साल है लेकिन आपको 21 साल तक पैसे जमा करना अनिवार्य नहीं है। अकाउंट खुलवाने के बाद से पंद्रहवें साल तक आपको हर साल कम के कम 250 रुपये निवेश करने होंगे। उसके बाद आप पैसे जमा नहीं भी करेंगे तो कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। उसके पहले अगर आप किसी साल में मिनिमम रकम भी जमा नहीं करते हैं तो अकाउंट under default कैटेगरी में चला जाता है और उसे reactivate करवाने के लिए 50 रुपये का फाइन लगता है।
80C के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश किए गए रकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा
यहां मिलने वाला इंट्रेस्ट भी टैक्स फ्री है, साथ ही मैच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं
बच्ची की उम्र जब 18 साल की हो जाती है, तो 50 परसेंट तक का पार्शियल विदड्रॉअल allowed होता है, बच्ची की पढ़ाई के लिए।
तो अब आते हैं उस सवाल पर कि 50 लाख रुपये पाने के लिए आपको SSY में मासिक कितनी बचत करनी चाहिए?
अगर आप अपनी बेटी के 21 साल की होने तक लगभग 50 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं, और आपकी बेटी अभी 5 साल की है तो आपको 8% ब्याज दर मानकर 1,11,400 रुपये सालाना जमा करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसका मतलब है 9,283 रुपये की हर महीने, या 305 रुपये का हर दिन। याद रहे कि ये रकम 15 साल तक ही डालने के हिसाब से ही ये कैलकुलेशन किया गया है। मतलब 15 साल के बाद पैसे नहीं जमा करने हैं।
अब 2044 में जब बेटी 21 साल की हो जाएगी तो उसके SSY एकाउंट में 50 लाख रूपए होंगे और उसे निकालने पर कोई टैक्स नहीं
अगर आप 5000 रुपये ही हर महीने निवेश करते हैं तो 21 साल में आपके पास 27 लाख के आस पास की रकम जमा होगी
अगर आप 3000 रुपये जमा करते हैं तो 21 साल में आपके पास 16 लाख से थोड़ी अधिक रकम जमा होगी...
आखिर में ये ध्यान रखें कि आप गार्जियन के तौर पर इस अकाउंट को तभी तक ऑपरेट कर सकते हैं जब तक कि अकाउंट होल्डर यानी आपकी बच्ची की उम्र 18 साल की नहीं होती। बच्ची के 18 साल की उम्र होने के बाद जरूरी दस्तावेज जमा करवाना होता है और बच्ची अपना अकाउंट खुद ऑपरेट करेगी। ये बात ध्यान ऱखने वाली है कि टेन्योर के 21 साल पूरा होने के बाद अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है इसलिए रकम को उसके बाद इस एकाउंट में छोड़ना बेकार है।
Comments